¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | स्मिता का चौंकाने वाला कदम और किशन का स्टैंड | 19 Mar | Zee TV

2025-03-19 1,126 Dailymotion

बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रसिद्ध शो 'कुमकुम भाग्य' के अगले एपिसोड में बड़ा मोड़ आने वाला है। स्मिता अपने घर में किशन और प्रार्थना को बुलाती है, पूजा के बाद प्रार्थना की तारीफ करती है और अपनी शादी की योजना का खुलासा करती है। वह प्रार्थना के दूल्हे के रूप में एक बूढ़े, अमीर और प्रतिष्ठित व्यक्ति का परिचय कराती है, लेकिन किशन इस प्रस्ताव से इनकार कर देता है क्योंकि वह अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से नहीं करवा सकता। जब स्मिता प्रार्थना पर आरोप लगाती है कि वह केवल अमीर आदमी चाहती है, तो प्रार्थना अपनी गलती न मानते हुए अपनी बात रखती है। किशन प्रार्थना का समर्थन करते हुए स्मिता से सवाल करता है कि अगर दूल्हा इतना अच्छा है तो अपनी बेटी की शादी क्यों नहीं करवा देती। अब देखना दिलचस्प होगा कि रौनक इस पूरे मामले पर क्या प्रतिक्रिया देता है।